आउट साइड माइक्रोमीटर यह एक सूक्ष्म मापक यंत्र है जो वर्नियर कैलिपर की अपेक्षा अधिक सूक्ष्मता से माप ले सकता है यह माइक्रोमीटर जॉब की बाहरी माप लेने के काम में आता है इसमे एक स्टील का u ' फ्रेम होता है जिसके एक सिरे पर एक हाई कार्बन स्टील का लगा हुआ एनविल होता है ' फ्रेम के दूसरे सिरे पर स्पिंडल स्लीव थिंबल 'लॉक नट तथा रैचेट आदि फिट किये रहते है अल्पतमांक किसी माक्रोमीटरद्धारा ली जा सकने वाली छोटी से छोटी माप को उसकी अल्पतमांक या अल्पत माप कहते है अल्पत माप =स्पिंडल द्धारा एक चक्कर में चली गई दूरी / थिम्बल पर बने कुल भागो की संख्या